मोदी का कांग्रेस पर निशाना
मोदी का कांग्रेस पर निशाना

नई दिल्ली। पीएम मोदी इन दिनों लोकसभा चुनाव के चलते बस्तर पहुंचे हुए हैं। आज पीएम छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक जनसभा में जनता को संबोधन कर रहे हैं। इस रैली में पीएम मोदी के साथ सीएम विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव समेत कई नेता मौजूद हैं।

भ्रष्टाचार की पहचान बनी कांग्रेस- पीएम मोदी

रैली में संबोधन करते हुए पीएम मोदी ने जनता को गारंटी पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा गरीबों को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि आपने हमारे विकसित भारत की नींव को मजबूत किया है, लेकिन कांग्रेस ने लगातार गरीब भाई-बहनों से उनका हक छीना।

पीएम मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार होती तो, बीमारी का टीका आने में दशकों का समय लग जाता, लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों को कोरोना काल में न सिर्फ गरीबों को मुफ्त में वैक्सीन दिलवाई बल्कि मुफ्त में राशन भी दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की पहचान बन गई है।

पीएम बोले- मैने कांग्रेस का लाइसेंस किया बंद

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि जब से आजादी मिली है, तब से लेकर कांग्रेस को लगता था कि उनको भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल गया है। इसलिए मैंने उनका लाइसेंस की कैंसिल कर दिया। यही कारण है कि कांग्रेसी आज मोदी को गालियां देते हैं।

भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगा हुआ विपक्ष- पीएम मोदी

आईएनडीआई गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि, मैं कहता हूं भ्रष्टाचार से देश को बचाओ, लेकिन उनका कहना है भ्रष्टाचारियों को बचाओ। लोकसभा चुनाव सर पर है, लेकिन विपक्षी चुनावी रैली नहीं बल्कि विपक्षी नेताओं को बचाने और अलायंस में जोड़ने में लगे हुए हैं।

यही नहीं पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के बनाए हुए घोषणापत्र में साफ-साफ मुस्लिम लीग की छाप दिखती है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है उसमें मुस्लिम लीग की छाप दिखती है।

पीएम ने किया छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश कहां से कहां पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि देश ने बहुत प्रगती की है और इस प्रगती में आप सभी जनता का साथ मिला है। मैं इसके लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। पीएम ने कहा कि आप सभी ने न सिर्फ भाजपा की सरकार बनाई है, बल्कि विकसित भारत की आधारशिला को भी मजबूत किया है।