Nikki Bhati Murder Case: निक्की हत्याकांड में नया वीडियो वायरल, बहन कंचन की आवाज पर उठे सवाल

0
Nikki Bhati Murder Case
Nikki Bhati Murder Case

Nikki Bhati Murder Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को हुई निक्की भाटी की हत्या के मामले में अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसने सनसनी फैला दी है। इस वायरल वीडियो में निक्की की बहन कंचन की आवाज सुनाई देने का दावा किया जा रहा है, जिसमें वह कहती हैं – “ओ बहन, तूने ये क्या कर लिया? कोई किसी का ना है।”

क्या है पूरा मामला

26 वर्षीय निक्की भाटी की मौत आग से झुलसने के बाद हुई थी। आरोप है कि उनके पति विपिन भाटी और ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बाद उन्हें जलाकर मार डाला। शिकायत निक्की की बड़ी बहन कंचन ने दर्ज कराई थी।

वायरल वीडियो से उठे सवाल

नए वायरल वीडियो में कंचन की आवाज मानी जा रही है, जिसमें वह बहन से सवाल करती सुनाई देती हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि यह आत्महत्या की ओर इशारा करता है, जबकि FIR में हत्या का आरोप दर्ज है।

पुलिस जांच में नया मोड़

इस मामले में पुलिस अब तक विपिन, उसके माता-पिता और भाई को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन यह वीडियो और नए CCTV फुटेज ने जांच को और जटिल बना दिया है।