Highlights
- पीएम मोदी का 8 दिन, 5 देशों का सबसे लंबा डिप्लोमैटिक दौरा
- 30 साल में पहली बार कोई भारतीय पीएम घाना जा रहे
- नामीबिया में पहली बार यूपीआई लागू करने पर हो सकता है समझौता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जुलाई से अपनी अब तक की सबसे लंबी राजनयिक यात्रा पर रवाना होने जा रहे हैं। यह आठ दिन का दौरा पांच देशों तक फैला होगा और इसका समापन नौ जुलाई को होगा। इस दौरान पीएम मोदी अफ्रीका, कैरेबियन और दक्षिण अमेरिका के देशों की यात्रा करेंगे। उनका यह दौरा विदेश नीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत अफ्रीकी देश घाना से होगी। इसके बाद वे कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो, फिर अर्जेंटीना, ब्राजील और अंत में नामीबिया पहुंचेंगे। हर देश के साथ भारत के रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी सहयोग को मजबूत करने की योजना है।
पीएम मोदी का दौरा और एजेंडा
घाना
प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार घाना जा रहे हैं। पिछले 30 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। यहां वे वैक्सीन हब का दौरा करेंगे और घाना की संसद को संबोधित करेंगे। यह यात्रा भारत-अफ्रीका स्वास्थ्य सहयोग को नई दिशा दे सकती है।
त्रिनिदाद और टोबैगो
यह दौरा त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के विशेष निमंत्रण पर हो रहा है। 25 साल में यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री वहां जा रहा है। यहां भी पीएम मोदी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। यह भारत-त्रिनिदाद संबंधों में नया मोड़ लाने वाला कदम होगा।
अर्जेंटीना
अर्जेंटीना में पीएम मोदी राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के आमंत्रण पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। बातचीत के अहम विषयों में रक्षा, कृषि, खनन, तेल व गैस, व्यापार और निवेश शामिल होंगे। भारत और अर्जेंटीना के बीच संबंधों को नए स्तर पर ले जाने की कोशिश होगी।
Latest Posts
ब्राजील
इसके बाद पीएम मोदी ब्राजील रवाना होंगे। वहां वे 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह उनकी चौथी ब्राजील यात्रा होगी। सम्मेलन के दौरान वह आतंकवाद और हाल ही में पहलगाम में हुए हमले जैसे मुद्दों को भी उठाएंगे।
नामीबिया
इस डिप्लोमैटिक यात्रा का आखिरी पड़ाव नामीबिया होगा। 27 साल में यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस देश की यात्रा पर जाएगा। इस दौरान भारत और नामीबिया के बीच डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूपीआई को लागू करने को लेकर एक अहम समझौता होने की उम्मीद है। इसके अलावा पीएम मोदी यहां की संसद को भी संबोधित करेंगे और राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।