मोतिहारी रैली: पीएम मोदी बोले कलाकार को लिखेंगे चिट्ठी, मंच पर मंगवाई राम मंदिर की भव्य कलाकृति

मोदी की मोतिहारी रैली में एक अनोखा पल देखने को मिला जब राम मंदिर की कलाकृति ने उनका दिल जीत लिया।

0
पीएम मोदी मोतिहारी रैली
पीएम मोदी मोतिहारी रैली

Highlights

  • मोतिहारी की रैली में राम मंदिर की कलाकृति देख मोदी झूम उठे
  • पीएम ने भाषण रोककर कलाकार की तारीफ की
  • सुरक्षाकर्मियों से मंच पर मंगवाई गई कलाकृति

बिहार के मोतिहारी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनकी नजर सभा में मौजूद एक खास कलाकृति पर पड़ी। वह अयोध्या के राम मंदिर की सुंदर कलाकृति थी। जैसे ही पीएम मोदी ने उसे देखा, उनका चेहरा खिल उठा। उन्होंने तुरंत अपना भाषण रोका और उस कलाकृति की तारीफ करने लगे।

मोदी ने मंच से कहा कि एक नौजवान रैली में पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है। उन्होंने कहा कि यह काम बेहद शानदार है। उन्होंने अंदाजा लगाया कि यह कलाकृति उन्हें भेंट करने के लिए लाई गई है। इसके बाद उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को भेजकर वह कलाकृति मंगवाई।

बिहार को 7,217 करोड़ की सौगात

कलाकृति मंच पर आने के बाद पीएम मोदी ने कलाकार से उसका पता लिखने को कहा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह उसे एक चिट्ठी लिखेंगे। मोदी ने कहा कि जिस धरती पर मां सीता का नित्य स्मरण होता है, वहां यह राम मंदिर की कलाकृति उन्हें भेंट करना गर्व की बात है।

इसी जनसभा में प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए 7217 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने पटना से नई दिल्ली समेत कई रूटों पर चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की। विधानसभा चुनाव से पहले मोदी लगातार बिहार में रैलियां कर रहे हैं और नए प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर रहे हैं।