पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, बोले– दबाव कितना भी हो, छोटे उद्यमियों और किसानों का हित पहले

भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से देश को बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने साफ कहा कि चाहे कितना भी दबाव आए, उनकी सरकार छोटे व्यापारियों, किसानों और पशुपालकों के हित की रक्षा करेगी।

0
पीएम मोदी का ऐलान

Highlights

  • पीएम मोदी ने गुजरात से दिया भरोसे का संदेश
  • छोटे उद्यमियों, दुकानदारों और किसानों के हित को बताया सर्वोपरि
  • अमेरिका ने स्टील और एल्युमिनियम पर शुल्क 50% तक बढ़ाया

अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में हर कोई अपने-अपने आर्थिक स्वार्थ में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि गांधी की धरती से मैं देश के छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों को भरोसा दिलाता हूं कि मोदी सरकार उनका अहित कभी नहीं होने देगी।

दरअसल, अमेरिका ने जून 2025 में भारतीय स्टील और एल्युमिनियम पर शुल्क को 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया था। इसके बाद भारतीय उत्पादों पर भी 25% टैरिफ लगा दिया गया। यही नहीं, 6 अगस्त को रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर पेनल्टी के रूप में 25% अतिरिक्त टैरिफ और बढ़ा दिया गया। इससे भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव काफी बढ़ गया है।

मोदी ने कहा कि दबाव कितना भी आए, हम उससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गुजरात अब मैन्युफैक्चरिंग हब बन चुका है, जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल उत्पादन का बड़ा सेंटर तैयार हो रहा है। देश-विदेश की बड़ी कंपनियां गुजरात में निवेश कर रही हैं, जिससे उद्योग और रोजगार दोनों में तेजी आ रही है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि उनकी सरकार GST में बड़े सुधार कर रही है। उन्होंने ऐलान किया कि दिवाली से पहले सभी को बड़ा तोहफ़ा मिलेगा। मोदी के मुताबिक GST रिफॉर्म से छोटे उद्योगों को काफी मदद मिलेगी और कई चीज़ों पर टैक्स घट जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिवाली व्यापारियों और आम परिवारों दोनों के लिए खुशियों का दोहरा बोनस होगा।