पीएम मोदी आज G7 सम्मेलन में भाग लेंगे, ट्रंप और मेलोनी से बैठक संभव

0
पीएम मोदी आज G7 सम्मेलन में भाग लेंगे, ट्रंप और मेलोनी से बैठक संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कनाडा के कानानस्किस, अल्बर्टा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह मोदी का तीन-देश दौरों (साइप्रस, कनाडा, क्रोएशिया) का दूसरा पड़ाव है। सम्मेलन में जी7 राष्ट्रों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूके और यूएस के साथ-साथ भारत सहित अन्य आमंत्रित देशों के नेता शामिल होंगे।

इस सम्मेलन की एक बड़ी खासियत यह है कि पीएम मोदी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीधा आमना-सामना संभव है। यह पहली बार हो सकता है जब दोनों किसी वैश्विक मंच पर आमने-सामने मिलेंगे। खासकर पहलागाम के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के करीब एक महीने के समय में यह मुलाकात हो सकती है।

इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जोरजिया मेलोनी से भी मोदी की बातचीत की उम्मीद जताई जा रही है। सम्मेलन का एजेंडा इस बार विशेष रूप से वैश्विक सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता, मध्य पूर्व एवं यूक्रेन संकट और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को केंद्र में रखेगा।

मोदी सम्मेलन में ग्लोबल साउथ की आवाज़ उठाएंगे और साइबर, ऊर्जा व AI जैसे तकनीकी मुद्दों पर भी फोकस करेंगे। इस मौके पर भारत-कनाडा संबंधों को भी नया आयाम मिलने की उम्मीद है जो पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मोदी को सीधा आमंत्रित कर इस दोस्ताना रिश्ते को बल दिया है।