राहुल पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर प्रियंका गांधी का पलटवार, कहा- “वो तय नहीं करेंगे कौन सच्चा भारतीय है”

0
प्रियंका गांधी

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी का समर्थन किया है। उन्होंने सेना के प्रति उनके सम्मान की बात दोहराई और कोर्ट के बयान को लेकर नाराजगी जताई। कोर्ट ने राहुल गांधी की सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर सवाल उठाए थे। प्रियंका ने साफ कहा कि राहुल सेना का सबसे ज्यादा सम्मान करते हैं और उन्हें कोई यह नहीं बता सकता कि कौन सच्चा भारतीय है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “राहुल गांधी हमेशा से सैनिकों का आदर करते हैं। उनके मन में सेना के प्रति बहुत सम्मान है। उन्होंने कभी देश विरोधी बात नहीं की। वह विपक्ष के नेता हैं और सरकार से सवाल पूछना उनका कर्तव्य है।”

संसद ना चलने पर भी जताई नाराज़गी

प्रियंका ने संसद के लगातार ठप रहने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बात करना चाहते हैं लेकिन सरकार ही पीछे हट रही है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी सदन में सबकी बात सुनना चाहते हैं। क्या सरकार इतनी कमजोर हो गई है कि संसद नहीं चला पा रही?” उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा कर सकती है तो फिर इस मुद्दे पर भी बात होनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल से क्या पूछा था?

दरअसल 2022 में अरुणाचल प्रदेश के यांग्त्से क्षेत्र में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इसको लेकर राहुल गांधी ने बयान दिया था कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है।

इसी बयान पर सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस दीपांकर दत्ता और ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कड़ी टिप्पणी की। कोर्ट ने पूछा, “आपको यह कैसे पता चला? आपकी जानकारी कितनी विश्वसनीय है? और अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आप ऐसा नहीं कहेंगे।” कोर्ट ने यह भी कहा कि जब सीमा पर टकराव चल रहा हो तो इस तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।