ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर उज्जैन: कर्ज से मुक्ति दिलाने वाला पौराणिक शिवधाम, दर्शन मात्र से कर्ज से मिलती है मुक्ति

0

ऋणमुक्तेश्वर महादेव का महत्व: मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन सिर्फ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है, बल्कि यहां कई प्राचीन शिव मंदिर भी स्थित हैं। उन्हीं में से एक है ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर, जहां दर्शन और पूजा करने से जीवन के कर्ज, आर्थिक संकट और मानसिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

यह मंदिर भक्तों के बीच आस्था का बड़ा केंद्र है और कहा जाता है कि यहां भगवान शिव का दर्शन कर सच्चे मन से प्रार्थना करने पर व्यक्ति ऋणमुक्त होकर जीवन में सुख-शांति प्राप्त करता है।

ऋणमुक्तेश्वर महादेव की कथा

पौराणिक मान्यता के अनुसार, एक समय देवताओं और ऋषियों ने भगवान शिव से प्रार्थना की कि मनुष्य अपने जीवन में कर्ज और बंधनों के बोझ से दबा रहता है। तब शिवजी ने आश्वासन दिया कि जो भी उज्जैन आकर ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा करेगा, वह ऋण के बंधन से मुक्त होगा। तभी से यह स्थान ऋण से मुक्ति दिलाने वाला पवित्र धाम माना जाता है।

मंदिर की विशेषता

  • मंदिर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से ज्यादा दूर नहीं है और हर साल हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।
  • मान्यता है कि जो व्यक्ति यहां नियमित रूप से जल चढ़ाता है, उसका कर्ज धीरे-धीरे उतर जाता है।
  • विशेष अवसरों पर यहां ऋणमुक्ति पाठ और शिव चालीसा का आयोजन किया जाता है।

कर्ज से मुक्ति के लिए पूजा-विधि

1. सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और मन में यह संकल्प लें कि आप भगवान शिव की शरण में आकर ऋण से मुक्ति की प्रार्थना कर रहे हैं।

2. शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद और बेलपत्र अर्पित करें। अभिषेक के दौरान “ॐ नमः शिवाय” और “ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करें।

3. “ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करना शुभ माना गया है। इससे न केवल आर्थिक संकट कम होता है बल्कि मन को शांति भी मिलती है।

4. भगवान शिव को दीप और धूप अर्पित करें और कर्ज से मुक्ति की कामना करें।