शांति के मंच पर जहर, ECO सम्मेलन में भारत पर अनावश्यक दुश्मनी का आरोप

ECO सम्मेलन का मंच इस बार कूटनीतिक विवादों का केंद्र बन गया, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ तीखा बयान दिया। उन्होंने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत पर 'शांति बिगाड़ने' का आरोप लगाया। जानिए इस पूरे घटनाक्रम की अंदर की कहानी।

0
ECO सम्मेलन में भारत पर अनावश्यक दुश्मनी का आरोप

Highlights

  • ECO सम्मेलन में भारत पर 'अनावश्यक दुश्मनी' का आरोप
  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना
  • गाजा और ईरान में मासूमों की मौत पर भी जताई चिंता

Shehbaz Sharif Latest News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अजरबैजान में आयोजित आर्थिक सहयोग संगठन (ECO) सम्मेलन के मंच से एक बार फिर भारत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का गलत इस्तेमाल किया और बिना वजह शत्रुता दिखाकर पूरे क्षेत्र की शांति को खतरे में डाल दिया।

शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत की इस प्रतिक्रिया ने दक्षिण एशिया में स्थिरता को और कमजोर किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चल रही स्थिति को लेकर भी चिंता जताई और भारत पर निर्दोष नागरिकों के खिलाफ बर्बरता का आरोप लगाया।

कश्मीर से लेकर गाजा और ईरान तक

अपने भाषण में शरीफ ने केवल भारत ही नहीं बल्कि इजरायल और ईरान के संघर्ष का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा उन ताकतों का विरोध करता है जो मासूम लोगों को निशाना बनाती हैं — चाहे वह गाजा हो, ईरान हो या कश्मीर।

शरीफ ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हाल ही में चरम पर रहा है। अप्रैल 22 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 टूरिस्ट्स और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF ने ली थी।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत की जवाबी कार्रवाई

इस भयावह हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) लॉन्च किया। इसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकी अड्डों को तबाह किया। पाकिस्तान ने भी जवाबी तौर पर कई ड्रोन हमले किए लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने उसका सख्ती से मुकाबला किया।

हालात तब थोड़े शांत हुए जब 10 मई को पाकिस्तान ने भारत से संघर्षविराम की मांग की। उस समय तक भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान के कई एयरबेस और मिलिट्री पोस्ट तबाह हो चुके थे।

गाजा और ईरान का मुद्दा भी उठा

शरीफ ने अपने भाषण में इजरायल की ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ (Operation Rising Lion) का भी विरोध किया। उन्होंने बताया कि कैसे जून में इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को टारगेट करते हुए हवाई हमले किए, जिनमें 600 से ज्यादा लोगों की जान गई। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान हर उस क्रूरता के खिलाफ खड़ा है जो मासूमों की जान लेती है, फिर वो चाहे गाजा हो या कश्मीर।