Highlights
- मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस में मासूम की हत्या
- 8 साल की बच्ची का शव मिलने से हड़कंप
- रिश्तेदार पर हत्या का शक
मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब एसी कोच के बाथरूम के कूड़ेदान से 7-8 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ। यह घटना ट्रेन संख्या 22537 के कोच B2 में सामने आई। शव मिलते ही यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
रेलवे अफसर और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्ची का अपहरण कर हत्या की गई थी।
रिश्तेदार पर हत्या का शक
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बच्ची का अपहरण उसके ही मौसेरे भाई ने किया था। इस घटना ने यात्रियों और आम लोगों को झकझोर दिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और हर पहलू पर जांच जारी है।