UNSC Terror Update: पाकिस्तान की बुरी हार, TRF को लेकर भारत की बड़ी जीत, चीन भी चुप

भारत को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है। UNSC की रिपोर्ट में पहली बार TRF को सीधे आतंकवादी हमले से जोड़ा गया है। पाकिस्तान और चीन की चुप्पी भारत की रणनीति की जीत है।

0
UNSC Terror Update
UNSC Terror Update

Highlights

  • UNSC रिपोर्ट में TRF को पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया गया।
  • भारत और अमेरिका ने TRF और LeT के संबंधों पर ठोस सबूत दिए।
  • अमेरिका ने TRF को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया।

UNSC Terror Update: भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में हुए हमले में शामिल The Resistance Front (TRF) को पहली बार सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे।

TRF को लेकर UN की बड़ी रिपोर्ट

UNSC की अल-कायदा और IS पर निगरानी रखने वाली टीम की रिपोर्ट में साफ लिखा गया है कि पहलगाम में पांच आतंकियों ने हमला किया और TRF ने उसी दिन इसकी जिम्मेदारी ली। बाद में उन्होंने जिम्मेदारी से इनकार किया लेकिन हमले की तस्वीर खुद जारी की थी। रिपोर्ट में TRF के पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से संबंधों को भी रेखांकित किया गया है।

भारत ने UNSC को TRF और LeT के कनेक्शन पर पहले ही डोजियर दिया था। अमेरिका (USA) ने भी रिपोर्ट में कहा कि TRF और LeT एक ही संगठन जैसे हैं। इस आधार पर अमेरिका ने 17 जुलाई को TRF को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया।

पाकिस्तान की यू-टर्न

UNSC का मौजूदा अस्थायी सदस्य पाकिस्तान (Pakistan) TRF को लेकर रिपोर्ट में असहमति जताता रहा। लेकिन अमेरिका के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में कहा कि अब TRF को आतंकवादी मानने पर उन्हें आपत्ति नहीं है। इससे पहले उन्होंने UNSC बयान से TRF का नाम हटवा दिया था।

इस बार सबसे बड़ी बात यह रही कि पाकिस्तान का पुराना सहयोगी चीन (China) भी चुप रहा। आमतौर पर चीन UNSC में तकनीकी होल्ड लगाकर पाकिस्तान के आतंकियों को बचाता रहा है। लेकिन इस बार उसने कोई आपत्ति नहीं जताई।

भारत की कूटनीतिक तैयारी रंग लाई

इससे पहले मई और नवंबर 2024 में भारत ने TRF की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी UN को दी थी। पहलगाम हमले के बाद भारत ने अमेरिका यात्रा कर UNOCT और CTED जैसी एजेंसियों को डोजियर सौंपा था। UN रिपोर्ट से पाकिस्तान की उस रणनीति को बड़ा झटका लगा है जिसमें वह TRF जैसे नामों को स्थानीय विरोध के रूप में पेश करता था। अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर TRF को LeT का ही एक फ्रंट माना जा रहा है।