भारत पर अमेरिका लगाएगा नया टैरिफ, ट्रंप ने दी चेतावनी, 1 अगस्त से शुरू होगी नई टैक्स वसूली

0
ट्रंप टैक्स पॉलिसी
ट्रंप टैक्स पॉलिसी

Highlights

  • भारत पर भी 10% से 70% तक का टैरिफ लग सकता है
  • 1 अगस्त से लागू होगा नया शुल्क सिस्टम
  • अब तक अमेरिका ने केवल ब्रिटेन और वियतनाम से डील की

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि 1 अगस्त से दुनिया के कई देशों पर नया टैरिफ लागू होगा। इसमें भारत भी शामिल हो सकता है। ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका अब अपने सभी व्यापारिक साझेदार देशों को नए टैरिफ की जानकारी देने के लिए पत्र भेजना शुरू करेगा। यह प्रक्रिया 4 जुलाई यानी शुक्रवार से शुरू होगी।

उन्होंने कहा, “हम चिट्ठियां भेजने जा रहे हैं। इनमें साफ लिखा होगा कि उन्हें कितने टैरिफ का भुगतान करना है। यह बहुत आसान है।” गौरतलब है कि अप्रैल में ट्रंप ने सभी देशों पर 10% का समान टैरिफ लागू करने की घोषणा की थी। लेकिन बाद में अमेरिकी बाजार में गिरावट के चलते उन्होंने 90 दिन की रोक लगा दी थी। अब वह मियाद खत्म हो चुकी है।

भारत के वाणिज्य सचिव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल इन दिनों अमेरिका में इसी मुद्दे को लेकर चर्चा कर रहा है। ट्रंप ने यह भी बताया कि कुछ देशों पर 60% से 70% तक टैरिफ लगाया जाएगा, जबकि बाकी देशों पर यह दर 10% से 20% तक रह सकती है।

अमेरिका अब तक ब्रिटेन और वियतनाम के साथ ही व्यापार समझौते कर सका है। बाकी देशों के साथ बातचीत अंतिम दौर में है। चीन के साथ भी डील लगभग फाइनल है। केवल हस्ताक्षर बाकी हैं। यूरोपीय संघ और ताइवान जैसे देशों के साथ बातचीत अभी जारी है। अगर समझौता नहीं होता तो उन पर भी भारी शुल्क लागू हो जाएगा।