उपराष्ट्रपति चुनाव: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी मैदान में, NDA ने राधाकृष्णन पर लगाया दांव

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए सियासी जंग तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन INDIA ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पर दांव खेला है।

0
सुदर्शन रेड्डी
सुदर्शन रेड्डी

मंगलवार को INDIA गठबंधन ने औपचारिक तौर पर सुदर्शन रेड्डी का नाम घोषित किया। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक हुई थी, लेकिन नाम का ऐलान NDA की घोषणा के बाद ही किया गया।

सरकार की तरफ से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार बनाए गए हैं। आंकड़ों के लिहाज से राधाकृष्णन को बढ़त मिलती दिख रही है, हालांकि विपक्ष ने संयुक्त रूप से मुकाबला लड़ने का ऐलान किया है।

कौन हैं सुदर्शन रेड्डी

जस्टिस सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को हुआ। 27 दिसंबर 1971 में उन्होंने आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में वकील के तौर पर अपनी न्यायिक पारी की शुरुआत की। साल 1990 में वह केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थाई वकील बने। उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी में भी स्थाई वकील और कानूनी सलाहकार के तौर पर सेवाएं दीं।

2 मई 1995 को उन्हें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का स्थाई जज नियुक्त किया गया। इसके बाद 5 दिसंबर 2005 को वह गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने और 12 जनवरी 2007 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया। लंबे कार्यकाल के बाद वह 8 जुलाई 2011 को सेवानिवृत्त हो गए। सुदर्शन रेड्डी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे उन्हें समर्थन दें।

चुनाव का समीकरण

इस बार उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। विपक्षी गठबंधन INDIA ने सुदर्शन रेड्डी के नाम पर दांव लगाकर साफ कर दिया है कि वे सीधे टक्कर देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। हालांकि, लोकसभा और राज्यसभा की मौजूदा संख्या को देखें तो NDA का उम्मीदवार बढ़त की स्थिति में नजर आता है।