अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच युद्धविराम (सीजफायर) से ज्यादा ज़रूरी है कि इस विवाद का कोई स्थायी और वास्तविक समाधान निकाला जाए।
ट्रंप ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा, “सीजफायर केवल अस्थायी राहत देता है, जबकि असली समाधान स्थायी शांति लाएगा। अगर मेरी नीतियां आज लागू होतीं तो ये हालात नहीं बनते। अब वक्त आ गया है कि दुनिया स्थायी हल पर जोर दे।”
ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब इज़राइल और ईरान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। दोनों देशों के बीच लगातार मिसाइल और ड्रोन हमले हो रहे हैं। जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय संघर्ष को रोकने और शांति स्थापित करने की अपील कर रहा है।
ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं – ट्रंप
एक प्रश्न के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उनका कार्यक्रम उससे बहुत पहले ही खत्म हो जाएगी। उनके पास परमाणु हथियार नहीं है। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि तेहरान को तुरंत खाली करने के उनके बयान के पीछे क्या कारण थे तो इस पर ट्रंप ने कहा कि कोई विशेष खतरा नहीं है लेकिन जमीनी स्थिति को देखते हुए लोगों को वहां से निकल जाना ही सुरक्षित है।
Latest Posts
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग सुरक्षित रहें। वहां अब कुछ भी हो सकता है। मैं बस चाहता हूं कि लोग सुरक्षित रहेंं। इस क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों और संपत्तियों की रक्षा से संबंधित चिंता पर ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने अमेरिकी सैनिकों या संपत्तियों को छुआ तो अमेरिका बहुत बड़ा हमला करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह जानते हैं कि हमारे सैनिकों को नहीं छोड़ना चाहिए।
बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच कनफ्लिक्ट लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर यह ऐसा ही चला रहा तो निकट भविष्य में यह एक बड़े युद्ध का रूप ले सकता है। वहीं खबर यह भी आ रही है कि तेहरान में भारी बमबारी हुई है। जिसकी वजह से G7 मीटिंग को बीच में छोड़कर ट्रंप निकल गए हैं।