Highlights
- पूजा पाल ने विधानसभा में योगी आदित्यनाथ को दिया धन्यवाद
- अतीक अहमद के खात्मे को बताया न्याय का पल
- ज़ीरो टॉलरेंस नीति से अपराध पीड़ितों में बढ़ा भरोसा
उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा के दौरान सपा की बागी विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुले मंच से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति ने न सिर्फ उन्हें बल्कि प्रयागराज के कई पीड़ितों को न्याय दिलाया है।
पूजा पाल ने भावुक लहजे में कहा, “सब जानते हैं कि मेरे पति राजू पाल की हत्या किसने की। योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाकर मुझे न्याय दिया। मेरी बात तब सुनी गई जब कोई सुनने को तैयार नहीं था।”
पति की हत्या से शुरू हुई लड़ाई
आपको बता दें कि पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या उनकी शादी के कुछ ही दिनों बाद कर दी गई थी। वजह थी चुनावी रंजिश। राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को चुनाव में हराया था। हत्या में अतीक अहमद के गुर्गों का नाम आया था।
उमेश पाल हत्याकांड से अतीक-अशरफ का अंत
फरवरी 2023 में राजू पाल हत्याकांड के एक मुख्य गवाह उमेश पाल की भी प्रयागराज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में बम भी फेंके गए थे। इस केस में अतीक अहमद और अशरफ अहमद मुख्य आरोपी थे। 15 अप्रैल 2023 की रात जब अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था, तब पत्रकारों के भेष में आए हमलावरों ने उन्हें गोली मारकर खत्म कर दिया।
Latest Posts
योगी सरकार की नीति पर भरोसा
पूजा पाल ने सदन में कहा कि योगी आदित्यनाथ की सख्त कार्रवाई और ज़ीरो टॉलरेंस नीति ने महिलाओं और अपराध पीड़ितों के मन में भरोसा पैदा किया है। उन्होंने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी नीति ने अतीक अहमद जैसे अपराधियों का अंत कर न्याय सुनिश्चित किया।