विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा मुद्दे को लेकर की पीएम मोदी से भेट!
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा मुद्दे को लेकर की पीएम मोदी से भेट!

खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या हो जाने के बाद से भारत-कनाडा के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाते हुए ये कहा कि हरदीप निज्जर की मोत के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है. कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को उनके देश से निकाल दिया था. जिसके बाद पलटवार करते हुए भारत ने भी कनाडा के एक खुफिया अवसर को निकाल दिया. इसी मामले को लेकर ये पहली बार है जब दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हुए है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा मुद्दे को लेकर की पीएम मोदी से भेट!

ऐसे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात संसद में हुई. जो काफी अहम बताई जा रही है. संभावना है कि सरकार इस मुद्दे को लेकर संसद भवन में सभी कैबिनेट मंत्रियों के सामने अपना कोई बयान दे सकती है. हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है.

जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की मौत को लेकर ये भी कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि हरदिप सिंह की मौत के साथ भारत की एजेंसियों का ही कोई लिंक है.

बता दे कि हरदीप सिंह को जून में किसी ने कनाडा के एक गुरूद्वारे के बाहर गोली मारी थी. बेशक उसे गोली जून में आज से तीन महीने पहले मारी गई थी. लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव अब गरमाया है. वहीं, भारत ने कनाडा के इन आरोपों को बेहूदा और मनगढ़ंत बताया है और ये भी कहा कि ये खालिस्तानी तत्वों को बस बढ़ावा देना है.