यदि आपकी सेहत अच्छी है और आप अपनी सेहत के दम पर रेस लगाकर कैश पुरस्कार जीतना चाहते हैं तो आपके लिए फैमिली फिटनेस फन कंपनी शानदार मौका लेकर आ रही है। नोएडा स्थित यह कंपनी 4 फरवरी को Nodia 10K Run के नाम से रेस इवेंट का आयोजन कर रही है। इससे पहले कंपनी अब तक दो मेगा इवेंट का आयोजन कर चुकी है।
कंपनी का मोटो है “आप सपने देखें, हम पूरा करते हैं।” फैमिली फिटनेस फन का यह कार्यक्रम 4 फरवरी 2024 को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क वी स्थित जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में किया जा रहा है।
कैश पुरस्कार जीतने का है मौका
नोएडा 10K रन प्रतियोगिता में अलग-अलग फिटनेस स्तर पर प्रतिभागियों को भाग लेने का मौका मिलेगा। इसमें 5k/10k/फन रन/वॉक के अलावा नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रथम पांच पुरुष या महिला विजेता को दिया जाएगा। 5K श्रेणी में प्रथम 3 पुरुष या महिला विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में रन प्रतियोगिता आयोजन के अलावा यहां पर मैक्स हेल्थ केयर के डॉक्टरों द्वारा विश्व कैंसर दिवस को लेकर जागरुक भी किया जाएगा। बता दें कि कैंसर से देश में साल लाखों लोगों की मौत जानकारी के अभाव में हो जाती है। इसके माध्यम से लोगों के कैंसर के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस आयोजन के जरिए लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली जीने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। इस इवेंट के प्रतिभागियों में डिकेथलॉन, मैक्स हेल्थ केयर, जीडी गोयनका इंटरनेशनलल स्कूल और न्यूज 44 (news44.in) सहित कई प्रमुख स्पॉन्सर शामिल हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें:
अभी बुक करने या किसी भी प्रश्न के लिए कॉल करें: 9811773328
किसी अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं:https://familyfitnessfun.in