नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर में उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कुल 1210 प्रत्याशी खड़े हैं। इन सीटों के लिए कुल 2633 नामांकन दाखिल किए गए थे, जिसकी जांच के बाद कुल 1428 नामांकन सही निकले।
31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया वापस
बता दें कि दूसरे चरण के लिए 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम मौका था तथा 8 अप्रैल को नामांकन वापस लेने का आखिरी तारीख थी। इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि दूसरे चरण के तहत 13 लोकसभा क्षेत्रों में से 10 से 31 उम्मीदवारों ने सोमवार को नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है।
सबसे ज्यादा नामांकन केरल राज्य में
चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण के लिए सबसे ज्यादा 500 नामांकन केरल राज्य में किया गया। केरल में कुल 20 सीटों पर चुनाव होना है। वहीं कर्नाटक की 14 सीटों के लिए 491 नामांकन दाखिल किए गए। प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण में सर्वाधिक 18 उम्मीदवार चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से और सबसे कम 7 उम्मीदवार झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से मैदान में हैं।
मणिपुर संसदीय क्षेत्र से 4 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव
चुनाव आयोग ने यह भी उल्लेख किया है कि बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र में 15 विधानसभा क्षेत्रों में 19.04.2024 (चरण 1) को मतदान होगा। वहीं 13 विधानसभा क्षेत्रों में 26.04.2024 (चरण 2) को मतदान होगा। बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र से 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्हें 5 अप्रैल, 2024 को जारी राजपत्र अधिसूचना में अधिसूचित किया गया है।
त्रिपुरा में केवल एक सीट पर चुनाव
वहीं त्रिपुरा की बात करें तो एक पीसी से न्यूनतम 14 नामांकन प्राप्त हुए। महाराष्ट्र के 16-नांदेड़ संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक 92 नामांकन प्राप्त हुए। वहीं सबसे कम नामांकन त्रिपुरा में किया गया , जहां केवल एक सीट पर चुनाव होना है।
लोकसभा चुनाव के लिए मंच तैयार
बता दें कि दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। असम, बिहार, छतीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर मे दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले राजनीतिक परिदृश्य सामने आने के साथ ही एक गहन चुनावी लड़ाई के लिए मंच तैयार हो गया है।
18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों का चुनाव करने के लिए भारत में आम चुनाव 19 अप्रैल 2024 से 1 जून 2024 तक सात चरणों में होने वाले हैं। वहीं चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाने वाले हैं।