हाउसफुल 5 ने 6वें दिन भी दिखाया दम, अब तक कमाए लगभग ₹120 करोड़

0
हाउसफुल 5 ने 6वें दिन भी दिखाया दम

अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर चौतरफा कमाई करती नजर आई है। शनिवार से शुरू हुई यह कॉमेडी‑मर्डर मिस्ट्री फिल्म बुधवार को 6वें दिन लगभग ₹8 करोड़ का कलेक्शन लेकर कुल नामीबंदी में ₹119.75 करोड़ की ग्रोसी मार्क दर्ज कर चुकी है।

📈 छह दिन की कमाई

दिननेट कलेक्शन (भारत)
1 (शुक्रवार)₹24 ₹ करोड़
2 (शनिवार)₹31 करोड़
3 (रविवार)₹32.5 करोड़
4 (सोमवार)₹13 करोड़
5 (मंगलवार)₹11.25 करोड़
6 (बुधवार)₹8 करोड़
कुल₹119.75 करोड़

चार दिनों में ही फिल्म ने ₹100 करोड़ के आंकड़े को पार किया। छठे दिन जब आमतौर पर गिरावट आती है, तब भी ये ₹8–8.5 करोड़ तक बनी रही जो कि फिल्म के लिए सकारात्मक संकेत है। 6 दिन में यह फिल्म ₹120 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है और ये कमाई के मामले में ₹200 करोड़ के वैश्विक आंकड़े के करीब होती जा रही है।

अब तक का सफर

फिल्म की कमाई की शुरूआत ₹24 करोड़ से हुई थी। फिर शनिवार ₹31 करोड़ व रविवार ₹32.5 करोड़ के साथ मजबूत शुरुआत दिखी। सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को गिरावट के साथ ₹13 करोड़ और फिर मंगलवार को थोड़ा धीमा रहते हुए ₹11.25 करोड़ की कमाई की। लेकिन बुधवार को ₹8 करोड़ की अच्छी कमाई करते हुए फिल्म की फिर से वापसी हुई।

यह फिल्म 2025 की तीसरी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है। अब तक इस फिल्म ने ‘Sky Force’, ‘Jolly LLB 2’ और ‘Holiday’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञों का कहना है कि फिल्म ₹150 करोड़ पार कर सकती है बशर्ते वीकेंड में अच्छी ओपनिंग और कोई बड़ा नया रिलीज न हो।