Highlights
- निहाल मोदी को अमेरिका में किया गया गिरफ्तार
- 17 जुलाई को कोर्ट में होगी सुनवाई, भारत ने मांगा प्रत्यर्पण
- मनी लॉन्ड्रिंग और आपराधिक साजिश के तहत दर्ज हैं मामले
Nihal Modi Arrested in US: पीएनबी (Punjab National Bank) घोटाले के बाद भागे नीरव मोदी के छोटे भाई निहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी की पुष्टि अमेरिकी प्रशासन ने भारत सरकार को आधिकारिक रूप से दी है। निहाल मोदी के प्रत्यर्पण (extradition) की प्रक्रिया अब तेज हो चुकी है और 17 जुलाई को अमेरिकी कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पहले ही अमेरिका से निहाल की वापसी की अपील की थी। अब जब गिरफ्तारी हो चुकी है, तो भारत को बड़ी कानूनी बढ़त मिलती दिख रही है। अमेरिका के सरकारी वकील निहाल की जमानत का विरोध करेंगे, ताकि प्रत्यर्पण प्रक्रिया बिना रुकावट पूरी हो सके।
13,000 करोड़ के घोटाले में है नाम
निहाल मोदी (46 वर्ष) को भारत में धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। दो मुख्य धाराएं लगाई गई हैं—
एक पीएमएलए की धारा 3 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) और दूसरी आईपीसी की धारा 120-B और 201 के तहत आपराधिक साजिश (criminal conspiracy) और सबूत मिटाने का प्रयास।
इस पूरे मामले में निहाल, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी तीनों पर ₹13,000 करोड़ के सबसे बड़े बैंक घोटाले में शामिल होने का आरोप है। तीनों पर फर्जी गारंटी के ज़रिए पीएनबी से कर्ज लेने और उसे चुकाए बिना विदेश भाग जाने का आरोप है।
नीरव और मेहुल पहले ही फरार
Latest Posts
जहां नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में है और भारत उसका भी प्रत्यर्पण चाहता है। मेहुल चोकसी एंटीगुआ में शरण लिए हुए है। लेकिन अब निहाल की गिरफ्तारी से भारत को केस को और मजबूती से आगे बढ़ाने का मौका मिला है।
ED और CBI की बड़ी कामयाबी
निहाल मोदी की गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। सूत्रों की मानें तो अमेरिका के साथ प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे जल्द भारत लाने की पूरी कोशिश की जाएगी। अब सबकी नजरें 17 जुलाई की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि निहाल को भारत भेजा जाएगा या नहीं।