महाराष्ट्र के हिंगोली में 14,500 से अधिक महिलाओं में मिले कैंसर जैसे लक्षण, सरकार की रिपोर्ट से हड़कंप

0
महाराष्ट्र के हिंगोली में 14,500 से अधिक महिलाओं में मिले कैंसर जैसे लक्षण

Sanjeevani Health Scheme: महाराष्ट्र के हिंगोली (Hingoli) जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राज्य सरकार की संजीवनी योजना (Sanjeevani Scheme) के तहत किए गए कैंसर स्क्रीनिंग (Cancer Screening) अभियान में 14,542 महिलाओं में कैंसर जैसे लक्षण पाए गए हैं। इस खुलासे ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है और पूरे राज्य में महिला स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में दी जानकारी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आंबितकर (Health Minister Prakash Ambedkar) ने गुरुवार को विधानसभा में यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 8 मार्च से लेकर अब तक 2.92 लाख से ज्यादा महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई थी। स्क्रीनिंग के दौरान एक विशेष प्रश्नावली के जरिए कैंसर से संबंधित लक्षणों की पहचान की गई।

पहले ही चरण में मिले गंभीर मामले

अब तक की जांच में तीन महिलाओं में गर्भाशय का कैंसर (Uterine Cancer), एक में स्तन कैंसर (Breast Cancer) और आठ में मुख का कैंसर (Oral Cancer) होने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि यह संख्या शुरुआती स्तर की जांच के आधार पर है और आगे की चिकित्सा प्रक्रिया जारी है।

अभी नहीं है महिला कैंसर अस्पताल

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए अलग से कैंसर अस्पताल (Women Cancer Hospital) खोलने की कोई योजना नहीं है। लेकिन जांच और इलाज के लिए राज्य भर में शिविरों और अस्पतालों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान

राज्य के 11 जिलों में टाटा मेमोरियल अस्पताल (Tata Memorial Hospital) के विशेषज्ञ हर महीने दो बार दौरा करते हैं। कैंसर वॉरियर्स (Cancer Warriors) की मदद से स्क्रीनिंग की प्रक्रिया और तेज़ की जा रही है ताकि दूरदराज़ के इलाकों में भी समय पर बीमारी की पहचान की जा सके।

मंत्री आंबितकर ने बताया कि अब तक आठ जिला अस्पतालों में डे-केयर कीमोथेरेपी सेंटर (Daycare Chemotherapy Center) शुरू किए जा चुके हैं। अन्य जिलों में भी जल्द ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यह पहल ग्रामीण इलाकों में कैंसर के इलाज (Cancer Treatment) को आसान और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।