अजूबा मामला: झारखंड में कबाड़ी के घर ED का छापा, 8 घंटे तक चली तलाशी

0
कबाड़ी के घर छापा

Highlights

  • झारखंड के साहिबगंज में कबाड़ी के घर ED का छापा
  • सुबह 7 बजे से शुरू हुई कार्रवाई, 8 घंटे तक चली तलाशी
  • सुरक्षा के लिए मौके पर CRPF जवान तैनात रहे

झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार सुबह अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब ईडी (ED) की टीम एक कबाड़ी के घर पहुंच गई। शहर के बंगाली टोला इलाके में रहने वाले संतोष कुमार गुप्ता उर्फ बबलू के घर सुबह करीब 7 बजे छापा पड़ा। ईडी की चार सदस्यीय टीम करीब आठ घंटे तक उसके घर की तलाशी लेती रही।

कबाड़ी के घर क्यों पहुंची ED

मोहल्ले के लोगों के मुताबिक संतोष गुप्ता कबाड़ का कारोबार करता है। उसके घर के बाहर हमेशा कबाड़ से भरी बोरियां रखी रहती हैं। लेकिन अचानक ईडी का छापा पड़ने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात कर दिए गए।

सुबह 7:10 बजे सफेद इनोवा गाड़ी से ईडी अधिकारी पहुंचे। घर में दाखिल होने के बाद टीम ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान ईडी अधिकारियों ने परिवार के एक लड़के को अपने साथ बाहर भी ले जाया और थोड़ी देर बाद वापस लाए। इसके अलावा दो अधिकारी बीच-बीच में बाहर निकले और गाड़ी से लैपटॉप व जरूरी सामान मंगवाए।

750 करोड़ के GST घोटाले से कनेक्शन

सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी झारखंड में हुए 750 करोड़ रुपये के बड़े जीएसटी घोटाले की जांच से जुड़ी हो सकती है। हालांकि ईडी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर छापेमारी की वजह पर कोई बयान नहीं दिया। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कबाड़ी के घर का इस घोटाले से सीधा संबंध है या फिर यह जांच का हिस्सा है।

जैसे ही छापेमारी की खबर फैली, बंगाली टोला इलाके में लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोग यह जानने को उत्सुक थे कि आखिर कबाड़ी के घर पर इतनी बड़ी जांच टीम क्यों आई है। पूरे दिन शहरभर में यही चर्चा का विषय बना रहा।