सीजफायर के बीच ईरानी मिसाइल हमले, नेतन्याहू की चेतावनी – कड़ा जवाब देंगे

0
सीजफायर के बीच ईरानी मिसाइल हमले, नेतन्याहू की चेतावनी – कड़ा जवाब देंगे

करीब 12 दिनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद आखिरकार ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम लागू हो गया है। यह फैसला तब सामने आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच शांति समझौते की घोषणा की। हालांकि सीजफायर के बाद भी हालात पूरी तरह शांत नहीं हैं। ईरान ने ताज़ा मिसाइल हमले कर यह साफ कर दिया है कि तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

ट्रंप बोले – मिडिल ईस्ट में शांति का रास्ता साफ

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि ईरान और इजरायल दोनों ने युद्ध विराम पर सहमति जताई है और अगले 24 घंटों में औपचारिक रूप से जंग का अंत हो जाएगा। ट्रंप ने इसे मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया।

ईरान ने फिर बरसाईं मिसाइलें

सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद ईरान की ओर से 11 मिसाइलें इजरायल के विभिन्न हिस्सों की ओर दागी गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली वेव में उत्तर और दक्षिण इजरायल पर दो मिसाइलें दागी गईं। दूसरी वेव में चार, तीसरी में दो, चौथी में दो और पांचवीं में एक मिसाइल दागी गई।

हालांकि इन हमलों से इजरायल में किसी बड़ी हानि की खबर नहीं है, लेकिन इससे यह जरूर साफ हो गया है कि युद्धविराम के बावजूद हालात बेहद नाज़ुक हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी युद्धविराम की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने ईरान के परमाणु और मिसाइल खतरों को खत्म करने के अपने मुख्य लक्ष्य को पूरा कर लिया है। हम अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप के सहयोग के आभारी हैं।

नेतन्याहू ने साथ ही चेतावनी दी कि यदि ईरान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो इजरायल कड़ा जवाब देगा। दूसरी तरफ अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने भी कतर में अमेरिकी सैनिक बेस पर मिसाइल से हमला किया। ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे अल-उदीद पर मिसाइलें दागी।