राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विश्व स्तर पर G20 सम्मेलन को काफी शानदार तरीके से 9 और 10 सितम्बर को किया था. जिसे दुनियाभर ने सराहा था. ये शिखर सम्मेलन भारत मंडपम में दो दिन के लिए चला. इस सम्मेलन को विश्वस्तर पर भव्य बनाने के लिए पूरी दिल्ली में तैयारियां काफी समय पहले से ही होने लगी थी. पूरी दिल्ली फाउंटेन, गमले और लाइट्स से जगमग थी.
दिल्ली को खूब सारे गमलों से सजाया गया था. दिल्ली की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए लाखों गमलें लगाएं गए थे. लेकिन 15 दिनों बाद ही दिल्ली की खूबसूरती बढ़ाने वाले सभी गमलें कहीं दिखाई नहीं दिए. तो क्या ये चोरी हो गए? या फिर जिन विभागों ने इन्हें लगाया था, वो गमलें उठाकर ले गए?
दरअसल, भारत मंडपम के ठीक सामने सड़क के किनारे पर दो बड़े लाल गमलों के बीच दो छोटे गमले रखे थे, लेकिन जिस तरकीब से वो गमले पहले रखें दिख रहे थे. वैसे अब नहीं थे. कहीं दो बड़े गमलों के बीच एक ही सफेद गमला रखा है, तो कहीं दोनों ही सफेद गमलें नहीं दिख रहे थे. भारत मंडपम के अलावा ये ITO फ्लाईऑवर और सराय काले खां से राजघाट के रास्ते में भी ऐसा दिखा. यहां से भी कुछ गमले उठे हुए थे. इस बात को लेकर हैरान कर देने वाली बात ये है कि गमलों के सिर्फ पॉट गायब है. उसकी खाद और पौधा वहीं रखा हुआ था.