Highlights
- पिता ने पीछे से गोली मारकर बेटी की हत्या की
- गांव वालों के ताने हत्या की वजह बने
- पिता चाहते थे बेटी प्रो टेनिस खेलती रहे
हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। राधिका की हत्या उसके पिता ने गुरुवार सुबह कर दी थी। उन्होंने पीछे से उस पर पांच गोलियां चलाईं। चार गोलियां राधिका को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पिता दीपक यादव को गांव वालों की बातें परेशान कर रही थीं। उन्हें बेटी की कमाई पर जीने के ताने सुनने पड़ते थे। बताया जा रहा है कि राधिका अब टेनिस नहीं खेल रही थी। चोट लगने के बाद उसने कोचिंग देना शुरू कर दिया था। इसी बात से पिता नाखुश थे।
पिता चाहते थे खेलना जारी रखे राधिका
राधिका के पिता चाहते थे कि वह खेल जारी रखे। उन्होंने उसकी ट्रेनिंग में दो से ढाई करोड़ रुपये खर्च किए थे। वह उसे अगली सानिया मिर्जा बनते देखना चाहते थे। लेकिन जब राधिका ने वीडियो क्रिएटर बनने का मन बनाया तो पिता को यह मंजूर नहीं था।
Latest Posts
पड़ोसियों और रिश्तेदारों की बातें भी दीपक को चुभती थीं। लोग उसकी बेटी के सोशल मीडिया पोस्ट और कोचिंग में आने वाले लड़कों को लेकर ताना मारते थे। पिता ने उसे कोचिंग बंद करने को कहा, लेकिन राधिका नहीं मानी। इसी विवाद के चलते उन्होंने बेटी की हत्या कर दी। पुलिस को शक है कि राधिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट या तो गांव वालों के तानों से तंग आकर डिलीट किया या फिर पिता के दबाव में आकर हटाया। जांच अभी जारी है।