बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल का प्रहार

शुक्रवार को जेल से छूटने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज AAP दफ्तर में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केजरीवाल के निशाने पर पीएम मोदी और बीजेपी रही। उन्होंने कहा कि ये लोग चाहते थे कि केजरीवाल को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज देंगे, इस्तीफा देना पड़ेगा और सरकार गिर जाएगी।

झांसे में नहीं आने वाला था

केजरीवाल ने कहा मै ऐसे झांसे में मैं नहीं आने वाला था। मैंने इसलिए जेल से ही सरकार चलाई। केजरीवाल ने कहा कि मुझे किसी पद का लालच नहीं है। इसके अलावा केजरीवाल ने दो बडे़ दावे किए। उन्होंने कहा कि 4 जून को मोदी सरकार की जगह इंडिया गठबंधन की सरकार आने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग यूपी की सीएम भी बदलने वाले हैं। दिल्ली के सीएम ने यह भी दावा किया कि जो लोग मोदी से मिलने जाते हैं, वह सबसे पहले 10-15 मिनट मेरे और मेरी गिरफ्तारी के बारे में बात करते

बीजेपी पार्टी में सबसे बड़े चोर उचक्कों को शामिल किया गया

केजरीवाल ने कहा कि पीएम कहते हैं कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन देश के सबसे बड़े चोर उचक्कों को उन्होंने अपनी पार्टी में शामिल किया हैं । उन्होंने ऐसे लोगों के सारे ईडी-सीबीआई के मामले खत्म कर दिए। मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो केजरीवाल से कुछ सीखिए।

अमित शाह को पीएम बनाना चाहते है-केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि मोदी अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी की गारंटी कौन पूरा करेगा? जो लोग बीजेपी को वोट देने जाएं वो सोच समझकर जाएं कि पीएम के नाम पर वोट देने नहीं जा रहे, बल्कि अमित शाह को वोट देने जा रहे।

भगवंत मान ने क्या कहा?

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पीएम मोदी को तीन चरणों के चुनाव में पता लग चुका है कि अबकी बार 400 पार नहीं होने वाला है। तानाशाही का एक ही काल है और वो केजरीवाल है। केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच है। व्यक्ति को जेल में डाल सकते हैं लेकिन सोच को कैसे जेल में डालेंगे। भगवंत मान ने कहा कि आप सब लोगों के बीच वापस लौटकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए।

केजरीवाल जाएंगे हनुमान मंदिर

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि शनिवार सुबह 11 बजे हम कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में मिलेंगे। सुबह मंदिर जाकर भगवान हनुमान जी दर्शन करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। मंदिर में ज्यादा से ज्यादा लोग आना। सब मिलकर हनुमान जी का दर्शन करेंगे। दोपहर एक बजे पार्टी मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस होगी। इसके बाद केजरीवाल शनिवार को दक्षिणी दिल्ली में रोड से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रोड शो में शामिल होंगे।

दिल्ली शराब घोटाले में हुए थे गिरफ्तार

केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद थे । शीर्ष अदालत ने 15 अप्रैल को ईडी को नोटिस जारी किया था और केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरुद्ध उनकी याचिका पर जवाब मांगा था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नौ अप्रैल को केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए कहा था कि इसमें कुछ भी अवैध नहीं है।

अरविंद केजरीवाल एक भारतीय राजनीतिज्ञ, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। अपने पहले कार्यकाल के दौरान वह 27 दिसम्बर 2013 से 14फ़रवरी 2014 तक इस पद पर रहे।