अपने दैनिक जीवन में आप भी करते है कई विदेशी शब्दों का प्रयोग!
अपने दैनिक जीवन में आप भी करते है कई विदेशी शब्दों का प्रयोग!

भारत में कई तरह की भाषाएं बोली जाती है. यहां के हर राज्यों की अपनी अलग भाषा है. साथ ही अंग्रेजी भी यहां की अधिकारिक भाषा है. लेकिन क्या आप जानते है की आप अपने दैनिक जीवन में कई ऐसे शब्दों का प्रयोग करते है, जिन्हें आप हिंदी भाषा का शब्द समझते होंगे, मगर वो है अरबी, फारसी, चीनी, तुर्की जैसे विदेशी शब्द. आइए जानते है कौन-से है वो विदेशी शब्द.

चाय

अपने दैनिक जीवन में आप भी करते है कई विदेशी शब्दों का प्रयोग!

हर कोई चाय का शौकीन होता है. इसके बिना किसी भी व्यक्ति का दिन शुरू नहीं होता. लेकिन हर दिन प्रयोग किए जाने वाला ये “चाय” शब्द चीनी भाषा का एक शब्द है.

साबुन और तौलिया-

साबुन यानी की soap का इस्तेमाल तो हर कोई सुबह नहाते समय करते ही होंगे. लेकिन क्या आप जानते है ये शब्द भी विदेशी भाषा का एक शब्द है. लेकिन इस शब्द की भाषा को लेकर हर कोई दुविधा में ही रहता है. कई रिपोर्ट्स में इसे तुर्की या चीनी बताया गया है, तो कई में इसे फ्रेंच शब्द बताया गया है.

अपने दैनिक जीवन में आप भी करते है कई विदेशी शब्दों का प्रयोग!

वहीं तौलिया यानी Towel को पुर्तगाली शब्द बताया गया है.

अखबार-

अखबार प्रिंट फोर्म में लोगों तक देश-दुनिया की जानकारियां पहुंचाने का काफी अच्छा माध्यम है. अखबार सुबह-सुबह लोगों के घरों के दरवाजों के तक पहुंच जाता है. कई लोग ऐसे होते है जो अखबार पढ़े बिना अपने दिन की शुरूआत तक नहीं करते. लेकिन क्या आप जानते है कि दैनिक जीवन में इस्तेमाल किए जाने वाला ये शब्द अरबी भाषी शब्द है.

अपने दैनिक जीवन में आप भी करते है कई विदेशी शब्दों का प्रयोग!

हफ्ता-

एक हफ्ते में सात दिन और एक महीने में चार हफ्ते. हफ्ता यानी Week. हर दिन इस्तेमाल किए जाना वाला ये शब्द भी हिंदी भाषी शब्द नहीं है. हफ्ता शब्द तुर्की भाषा से लिया गया है.

तारीख

अपने दैनिक जीवन में आप भी करते है कई विदेशी शब्दों का प्रयोग!

तारीख यानी Date. ये शब्द भी अरबी भाषा से लिया गया है.

रिक्शा

Rickshaw रिक्शे के इस्तेमाल से लोग आसानी से अपनी मंज़िल तक पहुंच जाते है. लेकिन बहुत कम लोग है जो जानते है कि रिक्शा एक जापानी शब्द है.

बाल्टी

नहाते समय बाल्टी का उपयोग किया जाता है. लेकिन ये शब्द भी विदेशी शब्द यानी पुर्तगाली भाषा का है.

बादाम

अपने दैनिक जीवन में आप भी करते है कई विदेशी शब्दों का प्रयोग!

बादाम खाना सेहत के साथ-साथ दिमाग को तेज़ करने के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. बादाम शब्द भी तुर्की भाषा से लिया गया एक शब्द है.