दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक घर में आग लगने से पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग इनवर्टर के शॉर्ट सर्किट से लगी. मृतकों में पति-पत्नी के अलावा उनके दो बच्चे भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब 3.30 बजे लगी. उस समय घर में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे सो रहे थे. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक, आग की शुरुआत इनवर्टर से हुई. इनवर्टर शॉर्ट सर्किट हो गया था और उसमें से चिंगारी निकलने लगी. जिसके कारण चार लोग धुंए में फंस गए. दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने उन्हें घटनास्थल से निकालकर पीसीआर द्वारा अस्पताल भेजा. आरटीआर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सीएमओ डॉ. चंदन ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया.
जान गंवाने वाले लोग
- हीरा सिंह उम्र 48 वर्ष
- नीतू सिंह (46 वर्ष) पत्नी हीरा सिंह
- रोबिन पुत्र (22 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह
- लक्ष्य (21 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह
विशेषज्ञों का कहना है कि इनवर्टर से आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. इनवर्टर को हमेशा एक सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए और इसे नियमित रूप से सर्विस कराना चाहिए. इसके अलावा, इनवर्टर के साथ एमसीबी (मिनिएचर सर्किट ब्रेकर) भी लगाना चाहिए.