NEET पेपर लीक मामले में अब सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीबीआई ने दो आरोपियों से पूछताछ के लिए चिंटू कुमार और मुकेश कुमार को रिमांड पर लिया है।
मामले में सुनवाई करते हुए सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज हर्षवर्धन सिंह ने दोनों को 27 जून से 4 जुलाई तक के लिए सीबीआई के रिमांड में भेज दिया है।
हजारीबाग के संदिग्ध ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को भी पकड़ लिया गया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। सीबीआई ने जेल में बंद आरोपियों को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया है।
सीबीआई ने कई जगहों पर मारा छापा
सीबीआई ने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से जांच रिपोर्ट और सबूत लेने के बाद कई जगहों पर छापा मारा है। पुलिस नेटवर्क मैप के जरिए सोशल मीडिया डाटा, फोन कॉल रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन जैसे विभिन्न डेटा सोर्सेज से जानकारी लेकर संदिग्ध और संगठनों के बीच संबंधों का पता लगाएगी।
सीबीआई की टीम ने पेपर लीक मामले के 18 आरोपियों में से अभी केवल दो आरोपियों चिंटू और मुकेश को ही रिमांड पर लिया है। चिंटू और मुकेश संजीव मुखिया गैंग में बेहद खास माने जा रहे हैं। केस को सुलझाने में ये दोनों आरोपी ही मदद कर सकते हैं।