हमले के बाद बढ़ी CM रेखा गुप्ता की सुरक्षा, मिली जेड प्लस सुरक्षा, CRPF की होगी तैनाती

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। अब उनकी सुरक्षा सीआरपीएफ संभालेगी और उन्हें Z-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिल गई है। इस फैसले से सुरक्षा पर उठ रहे सवालों को गंभीरता से लिया गया है।

0
रेखा गुप्ता

Highlights

  • सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा अब Z-प्लस श्रेणी में बढ़ाई गई।
  • दिल्ली पुलिस के साथ CRPF करेगी सुरक्षा।
  • सीएम हाउस पर सख्त चेकिंग और एंट्री नियम लागू।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है। केंद्र सरकार ने अब उन्हें Z-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। पहले जहां उनकी सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस के पास था वहीं अब इसमें सीआरपीएफ की तैनाती भी कर दी गई है। यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लिया है।

पहले से ही रेखा गुप्ता को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई थी। इसमें 58 सुरक्षाकर्मी तैनात थे जिनमें दो स्कॉट, एक पायलट और एक बुलेट प्रूफ गाड़ी शामिल थी। अब सीआरपीएफ के जवान भी इस सुरक्षा घेरे का हिस्सा होंगे। इस कदम का मकसद सीएम की सुरक्षा को और मजबूत करना है ताकि किसी भी घटना को रोका जा सके।

सीएम आवास पर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है। अब वहां आने वाले हर व्यक्ति की पूरी जांच पड़ताल हो रही है। मजदूरों और स्टाफ को भी बिना आधार कार्ड और रिकॉर्ड के अंदर नहीं जाने दिया गया। अंदर केवल उन्हीं लोगों को एंट्री मिल रही है जिनकी पूरी जानकारी पहले से दर्ज है।

सीएम रेखा गुप्ता पर हमले से उठा सवाल

बुधवार को हुई घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए थे। जन सुनवाई के दौरान गुजरात निवासी 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी भाई साकरिया ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया था। वह सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेजने के आदेश से नाराज था। कागज दिखाने के बहाने वह करीब पहुंचा और फिर सीएम को धक्का देने लगा।

इस हमले में मुख्यमंत्री को हाथ, कंधे और सिर में मामूली चोटें आईं। हालांकि पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और उस पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया। अब सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो सके।