आजकल बढ़ते प्रदूषण के साथ बालों में डैंड्रफ की समस्याएं बढ़ती जा रही है. डैंड्रफ से बालों पर काफी बुरा असर पड़ता है. ये बालों के तेजी से झड़ने का कारण भी बन सकते हैं. जिससे बाल खराब हो सकते हैं. अगर डैंड्रफ बालों पर लंबे समय तक रहते है, तो इससे स्कैल्प इंफैक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है.
लड़का हो या लड़की हर कोई डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के देसी उपाय करता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपाय बताएंगे जो डैंड्रफ को हटाने में काफी प्रभावी है. ये नुस्खा इतना कारगर है कि हफ्तेभर में ही इसे लगाने का असर नज़र आ जाएगा.
टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट-
टमाटर को पीसने के बाद इसमें दो चम्मच मुलतानी मिट्टी डाल लें. टमाटर और मुलतानी मिट्टी के इसी पेस्ट को अपने स्कैल्प लगाएं और आधे घंटे तक इसे रखने के बाद बाल धो लें. हफ्ते में दो से तीन बार ये पेस्ट लगाने से आपके बालों पर अच्छा असर दिखेगा. टमाटर के विटामिन सी और मुल्तानी मिट्टी के क्लींजिंग गुण स्कैल्प की सफाई कर डैंड्रफ को खत्म करने में काफी मददगार है.
नारियल तेल और कपूर का मिश्रण-
नारियल तेल और कपूर डैंड्रफ को खत्म करने में काफी कारगर साबित हो सकता है. इन दोनों के अंदर एंटीबैक्टेरियल और एंटी फंगल गुण काफी भरपुर मात्रा में शामिल हैं. नारियल तेल को हल्का सा गरम कर, इसके अंदर कपूर का चूरा करके उसे तेल में मिला लें. इस तेल और कपूर के मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगा लें. तेल के साथ हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें. इसे एक घंटे तक बालों पर लगा रहने दें. इसके बाद अपने बालों को अच्छे से शैम्पू करके धो लें.
संतरे का छिलका और निंबू रस-
संतरे का छिलका और निंबू का रस भी स्कैल्प पर जमी डैंड्रफ की परत को हटाने में काफी कारगर है. संतरे के छिलके में नींबू का रस मिलाने के बाद इसे स्कैल्प पर लगाकर स्कैल्प की मसाज करें. लगभग एक घंटें तक इसे ऐसे ही छोड़कर बाद में शैम्पू कर लें. हफ्ते में दो-तीन बार इसे लगाने से स्कैल्प पर काफी अच्छा असर देखने को मिल सकता है.