सावन शुरू होने से पहले जरूर कर लें ये जरूरी काम, वरना बढ़ सकती हैं परेशानियां

0
सावन शुरू होने से पहले जरूर कर लें ये जरूरी काम, वरना बढ़ सकती हैं परेशानियां

Highlights

  • सावन से पहले उधार लेन-देन खत्म कर लें
  • बाल कटवाने जैसे कार्य सावन से पहले निपटाएं
  • तामसिक भोजन का पूरी तरह त्याग करें

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस पूरे महीने को बहुत ही पवित्र माना जाता है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दौरान शिवजी की भक्ति करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। लेकिन सावन के महीने में कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर ये काम पहले से कर लिए जाएं तो शुभ फल की प्राप्ति होती है और कई तरह की परेशानियों से भी बचा जा सकता है।

दूसरे का उधार चुका दें

सबसे पहले बात करें उधार की। अगर आपने किसी से कर्ज लिया हुआ है तो सावन शुरू होने से पहले उसे चुका देना अच्छा होता है। सावन में न तो किसी से उधार लेना चाहिए और न ही किसी को उधार देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

ना कटवाएं बाल

दूसरी जरूरी बात है बाल कटवाने की। सावन के महीने में बाल, दाढ़ी या मूंछ कटवाना शुभ नहीं माना जाता। इससे सेहत और करियर दोनों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि सावन शुरू होने से पहले ही हेयरकट करवा लें।

घर से बेकार समान हटा दें

तीसरी बात है सफाई की। अगर आपके घर में बेकार सामान या कूड़ा-कबाड़ जमा है तो उसे सावन से पहले हटा देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि गंदगी से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है जो पारिवारिक जीवन पर भी असर डाल सकती है।

तामसिक भोजन से करें परहेज

इसके अलावा तामसिक भोजन जैसे मांसाहार, मदिरा, लहसुन, प्याज, बहुत अधिक तला-भुना या बासी खाना खाने से भी बचना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा भोजन सावन के पवित्र माह में दोष पैदा कर सकता है।