Highlights
- स्पेन में आधी रात को हिला ज़मीन
- एयरपोर्ट की छत गिरने से मचा हड़कंप
- फ्लाइट्स डायवर्ट होने से यात्रियों में अफरा तफरी
स्पेन के दक्षिणी हिस्से में आए जोरदार भूकंप ने लोगों को रातोंरात दहशत में डाल दिया। भारतीय समय के मुताबिक रात 10.43 बजे ज़मीन हिलने लगी और कुछ ही सेकंड में लोग घर छोड़कर बाहर भागे। स्पेन में यह झटका सुबह 7.15 बजे आया और इसकी तीव्रता (Magnitude) रिक्टर स्केल पर 5.4 दर्ज की गई।
भूकंप इतना तेज था कि अल्मेरिया एयरपोर्ट की छत गिर गई जिससे वहां मौजूद यात्री और स्टाफ पूरी तरह घबरा गए। गनीमत रही कि किसी को जान से हाथ नहीं धोना पड़ा। हादसे के बाद एयरपोर्ट को खाली कराया गया और सभी फ्लाइट्स (Flights) को दूसरे एयरपोर्ट्स की ओर डायवर्ट कर दिया गया।
स्पेन के कई हिस्सों में अफरा तफरी
इस हादसे ने स्पेन के कोस्टा डेल सोल समेत कई हिस्सों में खलबली मचा दी है। कई इमारतों में दरारें आई हैं और लोग अब भी दहशत में जी रहे हैं। प्रशासन ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स (Emergency Response) टीमें तैनात कर दी हैं और राहत कार्य तेज़ी से जारी है। हालांकि इस हादसे में कितना नुकसान हुआ, इसकी अभी जानकारी नहीं आई है।
दूसरी तरफ भूकंप के बाद बारिश ने वहां के हालात को और बिगाड़ दिया। भूकंप के कुछ ही घंटों बाद तेज़ बारिश शुरू हो गई जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कुछ सड़कों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है और राहत दल पानी के बीच रास्ता बनाकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों तक राहत सामग्री पहुंचने की कोशिश में लगे हैं।
Latest Posts
दक्षिण स्पेन वैसे भी भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील (Sensitive) माना जाता है। अल्मेरिया, ग्रेनाडा और मलागा जैसे इलाकों में पहले भी कई बार झटके महसूस हो चुके हैं। अंडालूसिया, एलिकांटे और अल्बोरान सागर क्षेत्र लगातार निगरानी में रखे जाते हैं जबकि उत्तर और उत्तर-पश्चिमी स्पेन थोड़ा सुरक्षित माने जाते हैं।