हर कोई चाय का दिवाना होता है. अधिकतर लोगों के दिन की शुरूआत चाय के बिना नहीं होती. दिन में दो बार चाय तो हर कोई पीना पसंद करता है. साथ ही लोग स्ट्रेस और टेंशन रिलीव के लिए भी कड़क चाय पीते है. हर किसी ने ग्रीन टी के बारे में भी सुना ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी ब्लू टी (Blue Tea) का नाम सुना है? आजकल सोशल मीडिया पर ब्लू टी का जादू काफी छाया हुआ है. हर कोई अपने सोशल मीडिया पर ब्लू टी बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. आइए जानते है इस अनोखी चाय के बारे में.
चाय का शौकीन तो हर कोई होता है. चाय का नाम आते ही सबके दिमाग में अदरक, दूध, इलायची, चीनी और चायपत्ती से बनी चाय आती है. लेकिन आजकल मार्किट में नीले रंग की चाय काफी ट्रेंड में है. ये चाय पीने में स्वादिष्ट और दिखने में काफी आकर्षक लगती है.
बटरफ्लाई फ्लावर से बनती है ब्लू टी
ब्लू-टी बटरफ्लाई फ्लावर यानी अपराजिता के फूलों से बनाई जाती है. इसलिए इसे बटरफ्लाई-टी भी नाम दिया गया है. ये नीले रंग के गोल फूल होते है. जिसके पत्ते आगे से चौड़े होते है. इस टी को पीने के काफी फायदे भी बताए गए है. इसका सेवन स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. बाहरी सुंदरता के अलावा ये अंदरूनी तौर पर भी शरीर के लिए काफी फायदेमंद है.