महज दो दिन की छुट्टी के बिताने के लिए ये प्लेस है बेस्ट!
महज दो दिन की छुट्टी के बिताने के लिए ये प्लेस है बेस्ट!

आजकल के बिज़ी शेड्यूल और भागदौड़ की जिन्दगी के चलते हम कामकाज से हटकर घूमने फिरने का समय नहीं निकाल पातें. कई बार हमारा मन एक जगह रहते बोर हो जाता है और कहीं घूमने का दिल करता है. लेकिन इतना समय नहीं होता कि कहीं दूर जाए पाएं. ऐसे में हम आपको दिल्ली के पास एक ऐसी जगह बताएंगे जहां आप सिर्फ दो दिनों की ही छुट्टी में आराम से घूम सकते हैं. इस जगह आने-जाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

आगरा-

महज दो दिन की छुट्टी के बिताने के लिए ये प्लेस है बेस्ट!

अगर कामकाज के बिजी शेड्यूल से आप अपना मूड चेंज करने के लिए कहीं घूमना चाहते हैं. तो इसके लिए आगरा एक बेहतरीन जगह हो सकती है. दिल्ली से आगरा महज 230 किमी की ही दूरी पर है. यहां पहुंचकर आप ताजमहल का आनंद ले सकते है. साथ ही अगर आप शॉपिंग के शौकिंग है, तो आप यहां की मार्किट घूम सकते हैं. एक दिन में ताजमहल और आसपास की जगह घूमकर आप दूसरे दिन वहां से आराम से निकल सकते हैं.

मथुरा-

महज दो दिन की छुट्टी के बिताने के लिए ये प्लेस है बेस्ट!

दो दिन की छुट्टी बिताने के लिए भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए मथुरा एक बेहतरीन जगह है. मथुरा में भगवान कृष्ण से जुड़ी तमाम जगहें है. जहां आराम से घूमा जा सकता है. यहां नंदीवन, बाके बिहारी, प्रेम मंदिर जैसे कृष्ण भगवान के कई मंदिर है. मथुरा में किसी भी मंदिर प्रवेश करने का कोई खर्चा नहीं है न ही टिकट खरीदने की जरूरत है.

ऋषिकेश-

महज दो दिन की छुट्टी के बिताने के लिए ये प्लेस है बेस्ट!

ऋषिकेश ऐडवैंचर्स करने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है. दिल्ली से ऋषिकेश आराम से जाया जा सकता है. यहां जाने के लिए बस और ट्रेन जाती है. ऋषिकेश अपना दिमाग शांत करने के लिए एक काफी अच्छी जगह है. यहां मंदिर, नदियों और झीलों का आराम से मज़ा उठाया जा सकता है. साथ ही, दो दिन ऋषिकेश घूमने के लिए पर्याप्त है.